Home News कभी थे संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष, अब मोदी सरकार ने दी...

कभी थे संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष, अब मोदी सरकार ने दी ऐसी जिम्मेदारी

14
0

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कुछ नए राज्यपाल नियुक्त किए और कुछ का तबादला कर दिया। कुल 6 राज्यपालों की नियुक्ति की सूचना जारी की गई। रमेश बैस को त्रिपुरा का गर्वनर नियुक्त किया गया है। मौजूदा राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का खत्म हो रहा है। आर.एन.रवि को नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। मौजूदा राज्यपाल पद्मनाभ आचार्य का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

आर. एन रवि की बात करें तो साल 2015 में उन्होंने नागालैंड में नागा विद्रोही समूह नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड और केंद्र व चरमपंथियों के बीच शांति समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। एनएससीएन-आईएम के साथ केंद्र सरकार की जो वार्ता चल रही है उसमें आर.एन. रवि सरकार की ओर से वार्ताकार हैं।

संयुक्त खुफिया समिति के अध्यक्ष रहे आरएन रवि को अक्टूबर 2018 में उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) बनाया गया था। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की टीम में तीन डिप्टी एनएसए में से एक थे। वह केरल कैडर के 1976 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं। नागालैंड को आर.एन रवि के अनुभव का फायदा मिलेगा।