Home News इतनी बढ़ी 1 किलो सब्जी की कीमत, बारिश के कारण सब्जियों के...

इतनी बढ़ी 1 किलो सब्जी की कीमत, बारिश के कारण सब्जियों के भावों में लगी आग

13
0

देश में कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है तो कईयों मे सूखे जैसी स्थिति है जिसका असर सीधे—सीधे आम जन-जीवन पर पड़ रहा है। सबसे बुरा हाल उत्तरपूर्वी राज्यों का है जहां पर भारी बारिश और बाढ़ के चलते लाखों लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। यहां पर अभी भी कई इलाकों में पानी भरा हुआ है जिससें लोगों के पास भोजन तक नहीं है। वहीं, शहरी इलाकों में महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है।

असम समेत उत्तरपूर्वी राज्यों में सब्जियों की सप्लाई नहीं होने तथा सब्जियों आदि की फसलें नष्ट होने से उनके दामों में आग लगी हुई है। पिछले चार पांच दिनों यहां पर सब्जियों के दामों में भारी इजाफा हुआ है। असम में भिंडी 80 रूपए प्रतिकिलो तक बिक रही है वहीं, पपीता 60 रूपए किलो तो लौकी 50 रूपए किलो बिक रही है। साथ ही टमाटर, करेला, गाजर, कुंदरी और खीरा के दामों में भारी उछाल आया है।

आमतौर पर उपयोग में लिए जाने वाले आलू—प्याज की भी कीमतें आसमान छू रही हैं। अभी आलू 25 रूपए किलो तो प्याज 32 रूपए किलो तक बिक रहे हैं। हालातों को देखते हुए दुकानदार भी मनमाने भावों पर सब्जियां बेच रहे हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर दुकानदारों ने प्याज की कीमतें 34 रूपए किलो तक कर दी है।