Home News 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत : नारायणपुर

4 लाख की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत : नारायणपुर

13
0

कलेक्टर श्री पदुमसिंह एल्मा ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत् प्राकृतिक आपदाओं से हुई दुर्घटनाओं के कारण पीड़ित परिवारों को पात्रतानुसार आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। ज्ञात हो कि श्रीमती सनोती दुग्गा पति जैनूराम दुग्गा ग्राम केरलापाल तहसील नारायणपुर की मृत्यु सर्पदंश के कारण हुई थी। कलेक्टर ने मृतका के पति श्री जैनूराम दुग्गा, नाबालिक पुत्री कुमारी रोशनी एवं पुत्र रोशन दुग्गा के संयुक्त खाते में 3 लाख रूपये 10 साल के लिए जमा करने कहा है। वहीं एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि बैंक ड्राफ्ट/चेक द्वारा भुगतान करने के निर्देश तहसीलदार नारायणपुर को दिये हैं।