झारखंड के लातेहार जिले में नक्सलियों ने फिर तांडव मचाया है. ताजा घटना चंदवा थाना क्षेत्र के टोरी स्थित टीएसपीसी कोल साइडिंग का है. यहां नक्सलियों ने 2 पोकलेन समेत दर्जनों हाइवा और ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
बताया जाता है कि गुरुवार रात 10 बजे दर्जनों हथियारबंद नक्सली साइडिंग में धावा बोल जमकर तांडव मचाया. नक्सलियों ने पहले तो जमकर फायरिंग की इसके बाद दर्जनों गाड़ियों को आग के हवाले कर वो चलते बने.
इस घटना के बाद साइडिंग में अफरा-तफरी मची हुई है. कोयला लदे वाहन धू-धूकर जल गए. बता दें कि घटनास्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर साइडिंग थाना स्थित है. फिलहाल पुलिस साइडिंग में घुसने का प्रयास कर रही है.