लातेहार के मानिका में दो दिनों से लापता बच्चे की लाश मिली है. दो बच्चे गायब थे. उनमें से एक का शव जमीन में दफनाया हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सेमरहट गांव पहुंचकर जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ा है. यह मामला अंधविश्वास और नरबलि से जुड़ा हो सकता है.
लापता दो बच्चों में से एक की मिली लाश
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. लापता हुए दोनों बच्चे अलग- अलग परिवार के थे. उनमें से एक की लाश गुरुवार सुबह मिली, जबकि दूसरे का पता अब भी नहीं चल पाया है. सुनील उरांव नामक शख्स का नाम इस मामले में सामने आया है. उसी के घर के पीछे से बच्चे की लाश मिली. पुलिस की जांच में उसके घर के अंदर खून के छीटें मिले हैं.
बच्चे के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को बलि देकर गाड़ दिया गया. सुनील उरांव ने ऐसा किया है. गांव के माहौल को देखते हुए तीन थाने की पुलिस को तैनात किया गया है. एसडीएम जयप्रकाश झा स्थिति पर नजर रख रहे हैं.
घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा
आरोपी के घर में मिले खून के छीटें
जानकारी के मुताबिक सेमरहट गांव में एक बच्चा और एक बच्ची पिछले दो दिनों से लापता थे. परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे. इसी क्रम में गुरुवार सुबह आरोपी के घर के समीप खून के धब्बे मिले. परिजनों ने इधर- उधर नजर दौड़ाया, तो पास में बालू का ढेर और उसके ऊपर कुछ झाड़ियां रखी हुई मिलीं. संदेह के आधार पर परिजनों ने जब ढेर के पास पहुंचकर देखा, तो बालू में दबे बच्चे का पैर दिखाई दिया. इसके बाद मौके पर हंगामा मच गया. गांववालों ने मनिका थाने को इसकी सूचना दी.
फिलहाल पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है. उधर लापता बच्ची के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. आशंका है कि उसे भी हत्या कर दफना दिया गया हो. एफएसएल टीम का इंतजार किया जा रहा है. टीम के आने के बाद ही बालू के ढेर से बच्चे के शव को बाहर निकाला जाएगा.