गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के चपका कठरटोली गांव में फूड प्वाइजनिंग से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 9 ग्रामीण बीमार हो गये. इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाघरा और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार रात को सभी ने मृत खस्सी का मांस खाया था. देर रात सभी को उल्टियां आने लगीं. आनन- फानन में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाघरा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. 7 लोगों का घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है. दो लोगों को वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
ग्रामीणों ने खाया मृत खस्सी का मांस
मृतकों में से एक की पहचान 65 वर्षीय जेठू उरांव के रूप में हुई. गांववालों ने बताया कि ये लोग खेत में धान की रोपनी कर रहे थे. उसी दौरान कीटनाशक खाने से एक खस्सी की मौत हो गई. उस खस्सी को रात में कुछ ग्रामीण काटकर खा गये. देर रात सभी को उल्टी और दस्त होने लगा. अस्पताल ले जाने के दौरान दो की रास्ते में मौत हो गई.
बीमार को अस्पताल ले जाते ग्रामीण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8 लोग भर्ती
फूड प्वाइजनिंग के शिकार 7 ग्रामीणों का घाघरा स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज चल रहा है. महेश लोहरा (55 वर्ष), पूजा लोहरा (5 वर्ष), दिनेश लोहरा, दीनबंधु लोहरा, विजय उरांव, पवन उरांव, और नारायण उरांव की हालत स्थिर है. जबकि पचा उराईन (48 वर्ष) और नागो उरांव (55 वर्ष) की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.