Home News बीजेपी के इस राज्य में जापानी बीमारी का कहर, अब तक 45...

बीजेपी के इस राज्य में जापानी बीमारी का कहर, अब तक 45 लोगों की मौत

9
0

असम में जापानी इंसेफलाइटिस फैलने के बाद से तीन जुलाई तक 45 लोगों की जान जा चुकी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) ने यह जानकारी दी। असम के ऊपरी जिले जोरहट, गोलाघाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर के अलावा निचले हिस्से में स्थित कामरूप जिला मच्छर जनित इस बीमारी से प्रभावित है। एनएचएम ने एक बयान जारी करके इस बात की जानकारी दी। कहा, ‘असम में जापानी इंसेफलाइटिस के मामलों के प्रसार का मौसम चल रहा है। राज्य में तीन जुलाई 2019 तक जापानी इंसेफेलाइटिस से 45 लोगों की मौतें हो चुकी हैं।’ इसमें कहा गया है कि राज्य में स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है और स्थिति से निपटने के लिए सभी एहतियाती उपाए किए जा रहे हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार असम में जापानी इंसेफिलाइटिस से साल 2013 में 134 लोगों की मौत हो गई थी। 2014 में 165 लोगों की, 2015 में 135 लोगों की, 2016 में 92 लोगों की, 2017 में 87 लोगों की और 2018 में 94 लोगों की मौत हुई थी। राज्य कार्यक्रम अधिकारी उमेश फांग्सो कहते है,पिछले साल के मुकाबले इस साल जून तक जापानी इंसेफिलाइटिस से 8 लोग ज्यादा मरे हैं। पिछले साल जून महीने तक मरने वालों की कुल संख्या 13 थी। डिब्रूगढ़ ज़िला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक उदयन कुमार बरुआ के अनुसार जापानी इंसेफिलाइटिस को रोकने के लिए लोगों को जापानी इंसेफिलाइटिस का टीका दिया जा रहा है और जिन इलाक़ो में इंसेफिलाइटिस का प्रकोप ज्यादा है वहां नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है।

बरुआ कहते है, हमारी टीम बीते जनवरी महीने से ऐसे इलाकों में जा-जाकर टीकाकरण का काम कर रही है जहां इंसेफिलाइटिस का खतरा अधिक है। एक प्रक्रिया के तहत काम करते हुए पहले लोगों के खून का नमूना लिया जाता है और खून की जांच के बाद अगर किसी में को इंसेफिलाइटिस के लक्षण पाए जाते हैं तो उस पूरे इलाके में टीकाकरण से लेकर नियमित फॉगिंग की जाती है। तेज बुख़ार, सिर दर्द जैसी परेशानी के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है ताकि समय पर इलाज किया जा सके। इस तरह शुरुआती दौर में ही इसे नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।