Home News छत्तीसगढ़ में हाथियों का हमला जारी जशपुर में तोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र

छत्तीसगढ़ में हाथियों का हमला जारी जशपुर में तोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र

60
0

पत्थलगांवः छत्तीसगढ़ में हाथियों का हमला बदस्तूर जारी है।

जशपुर जिले में जंगली हाथियों के एक दल ने एक आंगनवाड़ी केंद्र और

एक किसान का घर तोड़ने के बाद एक बुजुर्ग महिला को सूंड में लपेट कर दूर फेंक दिया।

नारायणपुर थाने के बछरांव गांव में हाथियों के दल का शिकार बनी महिला को

चिंताजनक हालत में कुनकुरी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ जशपुर वन मंडल अधिकारी कृष्ण कुमार जाधव ने बताया कि बादलखोल अभयारण्य में

विचरण कर हाथियों का दल कल देर रात बच्छरांव गांव पहुंच गया।

छत्तीसगढ़ यहां सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में तोड़फोड़ करने के बाद रात करीब साढ़े 12 बजे हाथियों के दल ने

एक किसान का घर तोड़ दिया।

हाथियों के दल ने इस घर मे सो रही वृद्ध महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

हाथी ने इस महिला पर दांत से हमला किया, जिसके चलते उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

स्थानीय समाजसेवी महिला रीना बरला ने आरोप लगाया कि बछरांव इलाके के

अनेक गांवों में पिछले 7 दिनों से बिजली नहीं है

और शाम होते ही गांव के आसपास हाथियों का डेरा जम जाता है।

रात में इन हाथियों की तबाही का दौर शुरू हो जाता है।

छत्तीसगढ़ में हाथियों का हमला जारी होने के बीच ही वहां इसके लिए विशेषज्ञ भी बुलाये गये हैं।

इन विशेषज्ञों ने पूरी स्थिति का आकलन किया है।

इसे अच्छी तरह समझ लेने के बाद वे हाथियों को उनके प्रचलित मार्ग की तरफ ले जाने का काम करेंगे।

अपने पारंपरिक मार्ग से भटक जाने के बाद हाथियों का दल इलाका नहीं पहचान पाने की वजह से उत्तेजित रहता है।

इस दौरान भोजन की तलाश में वे बार बार गांवों की तरफ चले आते हैं।

उनके रास्ते में आने वाले इंसानों पर भी वे इसी वजह से हमला भी कर देते हैं।

छत्तीसगढ़ में हाथियों के हमले में अब तक अनेक लोगों की मौत भी हो चुकी है।