Home News अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाणिज्यक कर एवं उद्योग मंत्री श्री...

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाणिज्यक कर एवं उद्योग मंत्री श्री लखमा ने किया योगा

18
0

प्रदेश के वाणिज्यक कर (आबकारी) वाणिज्य और उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने सुकमा में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा सहित जनप्रतिनिधियों और नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास किया।

            कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद योग के मास्टर ट्रैनर्स श्री गुलराज शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को योग की विभिन्न मुद्राओं में योगाभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री लखमा ने उपस्थित जनसमुदाय को संकल्प दिलवाया कि हम अपनी सोच में संतुलन बनाए रखेंगे और ऐसी मनःस्थिति हमारे उच्चतम आत्मविकास की असीम सम्भावनाएं प्रदान करती हैं हम अपने कर्तव्य निर्वाह के प्रति कुटुम्ब और कार्य के प्रति तथा समाज व समुचे विश्व में शांति स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रसार के लिए कृत संकल्पित हैं। मुख्य अतिथि ने उपस्थित जनसमुदाय से अनुरोध किया कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, इसके लिए उन्होंने सभी को नियमित रूप से योग अवश्य करें।