Home News छत्तीसगढ़ /धमतरी-कांकेर सीमा पर मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव मारी...

छत्तीसगढ़ /धमतरी-कांकेर सीमा पर मुठभेड़ में सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव मारी गई, आठ लाख था इनाम

15
0

एसटीएफ (राज्य पुलिस फोर्स) और डीएफ (डिस्ट्रिक्ट फोर्स) की टीम ने मुठभेड़ में धमतरी-कांकेर सीमा पर सीतानदी एरिया कमेटी की सचिव सीमा मंडावी को मार गिराया। सुरक्षाबलों ने उसका शव बरामद कर लिया है। जिला अस्पताल में मंगलवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया।

इसमें सीमा को छह गोली लगने की पुष्टि हुई है। सीमा मूलत: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की रहने वाली थी और 2011 से सक्रिय थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 8 लाख रुपए का इनाम रखा था। एसपी बालाजी राव ने बताया कि मुठभेड़ धमतरी-कांकेर सीमा पर कट्टी गांव से करीब 10 किमी अंदर पहाड़ी पर हुई। तीन दिनों से कट्टी गांव के पहाड़ी में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिल रही थी। 


यहां करीब 20 नक्सली थे। ये यहां बारिश पूर्व नए ठिकाने की तलाश में रणनीति बना रहे थे। तभी तड़के तीन बजे एसटीएफ  और डीएफ की टीम जैसे ही पहाड़ी पर चढ़ी, घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की। करीब 3 घंटे दोनों ओर से रुक-रुककर चली फायरिंग में  सीमा उर्फ जरीना मंडावी (45) पति मुईबा उर्फ गनगन्ना मारी गई। वह 2011 से सक्रिय थी।

सीमा के अलावा 5 से 7 नक्सलियों को भी गोली लगी है। मौके पर जगह-जगह खून के छीटें मिली है। मुठभेड़ में शामिल फोर्स वापस लौट अाई है। जंगल में सर्चिंग के लिए दूसरी पार्टी को रवाना किया गया है। घटनास्थल से इंसास राइफल, 2 मैगजीन, पिट्ठू, बैग, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।