Home News चार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने किया समर्पण

चार नक्सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने किया समर्पण

20
0

 दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला में  4 नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों पर कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप है। जानकारी के अनुसार ये नक्सली अलग-अलग इलाकों में काफी लंबे समय से सक्रिय थे। इनमें ओडि़शा जिले के कालाहांडी इलाके के रायगढ़ा एरिया कमेटी सचिव ने दंतेवाड़ा एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। पुलिस का दावा है कि  8 लाख के इनामी सेंट्रल सुरक्षा प्लाटून नम्बर 13 कमांडर वासदेव समेत 4 माओवादियों ने एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर किया है। पुलिस ने इन नक्सलियों का नाम गुड्डू उर्फ वासदेव, दिलीप पुनेम, लक्ष्मण अटामी और मुन्ना राम बताया है। कमांडर वासदेव बीजापुर और ओडि़शा में हुए 13 जवानों की शहादत जैसी कई संगीन घटनाओं में शामिल रहा है।