धमतरी। अपने घर को अतिक्रमण के दस्ते से बचाने के लिए एक आदिवासी महिला ने क्षुब्ध होकर करोसीन का सेवन कर लिया, इससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला धमतरी जिले के छाती गांव का है। यहां बीते रोज घास जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग का अमला मय टीम पहुंचा था। नायब तहसीलदार और कर्मचारियों सहित तोडूदस्ते का यह रहने वाली एक आदिवासी महिला हितामिन बाई कंवर ने अतिक्रमण का विरोध किया।
टीम ने आदिवासी महिला की गुहार नहीं सुनी। तोडूदस्ते की कार्रवाई से आक्रोशित होकर महिला ने घर में रखे केरोसीन का सेवन कर लिया। इस पर महिला की हालत बिगड़ गई। आनन फानन में महिला को स्वास्थ्य केंद्र कुरूद ले जाया गया। तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं महिला की मौत से दुखी परिजनों ने कहा कि वे घास जमीन पर तकरीबन 10 सालों से निवास कर रह रहे हैं। परिजनो ने नायब तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इधर प्रशासन न्यायालीन प्रक्रिया के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कह रहा है।