Home News छत्तिसगढ : जंगली हाथी ने बुजुर्ग को रौंदकर मार डाला

छत्तिसगढ : जंगली हाथी ने बुजुर्ग को रौंदकर मार डाला

14
0

कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बीती रात एक बार फिर जंगली हाथी ने अपना कहर बरपाया है। यहां जिले को मदवानी गांव में जंगली हाथी ने केले के खेत में सो रहे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया और कुचलकर मार डाला।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के मदवानी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग लगन सिंह राठिया केले के खेत की सुरक्षा के लिए रात में खेत में सोए थे। तभी केले खाने आए जंगली हाथी ने बुजुर्ग लगन सिंह पर हमला कर दिया।

लगन सिंह संभल पाते, उससे पहले ही हाथी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और कुचलकर मार डाला। सुबह जब स्थानीय लोग खेत पहुंचे तो लोगों ने इस घटना के बारे में पता चला। वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और जंगली हाथी व उसके दल के बारे में जानकारी ली जा रही है।