Home News छत्‍तीसगढ़: सुकुमा में नक्‍सलियों ने किया आईईडी ब्‍लास्‍ट, दो DRG जवान घायल

छत्‍तीसगढ़: सुकुमा में नक्‍सलियों ने किया आईईडी ब्‍लास्‍ट, दो DRG जवान घायल

28
0

 छत्‍तीसगढ़ के सुकुमा में नक्‍सलियों ने एक आईईडी ब्‍लास्‍ट को अंजाम दिया है। इस ब्‍लास्‍ट में डिस्‍ट्रीक्‍ट रिजर्व पर्सनल (डीआरजी) के दो जवानों के घायल होने की जानकारी है। ब्‍लास्‍ट सुकुमा के गोगउंडा में हुआ है। सुकुमा के एएसपी शलभ सिन्‍हा ने जानकारी दी है कि दोनों जवान होश में हैं। इन्‍हें एयरलिफ्ट करके रायपुर लाने की कोशिशें हो रही हैं ताकि इन्‍हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। इस घटना में और ज्‍यादा जानकारी का इंतजार है।

छत्‍तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में दो मई को सुरक्षाबलों ने नक्‍सल कमांडर को ढेर किया है। इस कमांडर का नाम जोगा कुंजुम था और इसने ही 24 अप्रैल 2017 को उस हमले को अंजाम दिया था जिसमें 25 जवान की मृत्‍यु हो गई थी। कुंजुम पर आठ लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।