देश के उत्तर पूर्वी राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगरतला के कठहलतली गांव में जमीन के अंदर से लावा जैसा तरल पदार्थ देखने को मिला है.

मामला सामने आने पर घटनास्थल पर तुरंत वैज्ञानिकों की टीम को बुलाया गया है. लोगों ने एक बिजली के खंभे के पास से निकलते लावा को देखने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी त्रिपुरा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर को दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

वैज्ञानिकों की मानें तो इस तरह की घटनाओं का सामने आना परेशानी का सबब है. उनके मुताबिक लावा निकलने पर भूकंप की संभावना प्रबल हो जाती है जिसके कारण जान-माल का खतरा बढ़ जाता है.

गौरतलब है कि त्रिपुरा में पिछले साल इस तरह की चार घटनाएं सामने आ चुकी हैं. त्रिपुरा स्पेस एप्लिकेशन सेंटर के प्रमुख भू-वैज्ञानिक के मुताबिक इस तरह जमीन से लावा बांग्लादेश के चटगांव के सबरूम के पास भी दिख चुका है.

हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है कि वाकई ये लावा है या कुछ और. इस तरल पदार्थ के सैंपल लेकर इसे जांच के लिए भेज दिया गया है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)