छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने एक महिला नक्सलियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को पांच लाख का इनामी बताया है. कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप पुलिस ने महिला नक्सली पर लगाया है. पुलिस ने महिला नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया फिर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम सोड़ी पीसो, डीएकेएमएस अध्यक्ष कांगेरघाटी एरिया कमेटी बताया है. मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी और जिला पुलिस बल की टीम चितलनार इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. चितलनार और मुण्डवाल के पास जंगल में घेराबंदी कर पुलिस ने एक महिला नक्सली को हिरासत में लिया. गोपनीय सैनिक की हत्या और पुलिस पार्टी पर फ़ायरिग करने जैसे संगीन मामलों में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया है.
पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर:
सुकमा जिले में एक महिला सहित पांच नक्ससलियों ने सरेंडर किया है. कोंटा एसडीओपी चन्द्रेश ठाकुर और थाना प्रभारी शरद सिंह के समक्ष इन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इस दौरान सीआरपीएफ 217 बटालियन के अधिकारी भी मौजूद थे. सरेंडर किए दो नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. सरेंडर किए नक्सलियों में एक स्थायी वारंटी भी है. जानकारी के मुताबिक सभी सरेंडर किए नक्सलियों को शासन की योजना का लाभ दिया जाएगा.