Home News नक्सलियों ने ग्राम के मार्गो को किया तहस नहस, लगाए बैनर, पोस्टर

नक्सलियों ने ग्राम के मार्गो को किया तहस नहस, लगाए बैनर, पोस्टर

242
0

 नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इस बार माओवादियों ने लोगों को भयभीत करने के लिए दंतेवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्चे, पोस्टर और बैनर लगाए है और 18 मई को बस्तर बंद की घोषणा की है। नक्सलियों ने पोस्टर में लिखा है सरकार की दमनकारी योजनाओं के खिलाफ 18 मई को दिन-दरभा डिविजन बंद सफल बनाएं। डुवालीकरका और पेरपा में हुई फर्जी मुठभेड़ों की निंदा करें। गोंडेरास में पुलिस द्वारा किया गया हत्याकांड और बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में आवाज बुलंद करें।  ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो इसके लिए नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिले के ग्राम गुनियापाल, हिरोली, पीरनार की सड़क को खोद दिया है। नक्सलियों ने मार्गो में अवरोध उत्पन्न करने के लिए पेड़ काटकर डाल दिए हैं। नक्सलियों की दरभा डिवीजन की मलांगीर एरिया कमेटी ने सड़क रास्ते पर गहरे गड्ढे खोदे हैं। पेड़ों में पर्चे, पोस्टर, बैनर लगाया है।