Home News ऑपरेशन मुस्कान से बस्तर के दो लोगों को मिली नई जिंदगी

ऑपरेशन मुस्कान से बस्तर के दो लोगों को मिली नई जिंदगी

19
0

ऑपरेशन मुस्कान के तहत भनपुरी पुलिस प्रदेश के खोए हुए लोगों को वापस लाने की मुहिम चला रही है। भनपुरी पुलिस शुक्रवार देर रात प्रदेश के बस्तर संभाग में रहने वाले दो लोगों को हैदराबाद से ढूंढकर वापस लायी है। मामले में भनपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के दौरान पुलिस अधीक्षक जगदलपुर एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन में भनपुरी पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत खोए हुए लोगों की खोजबीन की जाती है। उन्होंने बताया कि मुस्कान के तहत टीम गठित कर हैदराबाद भेजी गई थी जिसमें प्रधान आरक्षक नरेश कुमार महिला आरक्षक प्रतिमा और आरक्षक पंचम शामिल थे।  इन्होंने हैदराबाद जाकर लछनी कश्यप 23 वर्ष एवं धरमा बघेल 40 वर्ष को ढूंढा निकाला और उन्हें वापस भनपुरी ले आयी।