
नक्सलियों से निपटने के लिए महिला कमांडो की एक विशेष टीम तैयारी हो रही है. इस दल का दंतेश्वरी लड़ाके रखा गया है. दंतेश्वरी देवी के नाम पर इस दल का नाम रखा गया है.

जानकारी के मुताबिक ‘दंतेश्वरी फाइटर्स’ छत्तीसगढ़ की पहली महिला डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम है. इस टीम में समर्पण करने वाली महिला नक्सलियों को भी शामिल किया गया है.

इस टीम को ट्रेनिंग के बाद जंगल में उतारने की तैयारी चल रही है. सीआरपीएफ की महिला कमांडो इन्हे ट्रेनिंग दे रही है.

इस टीम के गठन के बाद अब पुरुष डीआरजी सदस्यों के साथ मिलाकर महिला डीआरजी कमांडो भी नक्सल विरोधी अभियान में शामिल होंगी.