Home News राजनांदगांव : मानपुर में नक्सलियो ने किया आईडी ब्लास्ट,आई.टी.बी.पी.का एक जवान घायल

राजनांदगांव : मानपुर में नक्सलियो ने किया आईडी ब्लास्ट,आई.टी.बी.पी.का एक जवान घायल

14
0

 लोकतंत्र के इस महापर्व में बाधा पहुचाने के मकसद से नकसलियों ने आई. डी. ब्लास्ट कर दिया है जो मानपुर क्षेत्र के रोड में किया है जिसमे आई. टी. बी. पी. का एक जवान घायल हो गया है जिसे रायपुर रिफर किया गया है जहा पर उनका इलाज जारी है जवान खतरे से बाहर है,क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

इससे पहले मतदान से पूर्व सुबह सुबह दंतेवाड़ा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए तैनात जवानों द्वारा सर्चिंग पर जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुड़भेड़ हुई जिसमें भाजपा विधायक एवं नेता भीमा मंडावी के काफिले में हमला कर हत्या करने वाला मास्टर माइंड के मारे जाने की खबर है…