मतदान में व्यवधान डालने माओवादियों ने ओडिशा में पोलिंग पार्टी पर हमला किया। इसमें एक महिला चुनाव अधिकारी की मौत हो गई। दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले बुधवार को ओडिशा में माओवादियों ने गोली मारकर एक महिला निर्वाचन अधिकारी की हत्या कर दी। एक अन्य घटना में माओवादियों ने 2 चुनावी वाहनों और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। दोनों घटनाएं माओवाद प्रभावित कंधमाल जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुईं।
पुलिस के मुताबिक, माओवादियों ने महिला निर्वाचन अधिकारी को उस वक्त निशाना बनाया, जब वह दूसरे चरण के मतदान से पहले निर्वाचन कर्मियों की एक टीम को मतदान केंद्र लेकर जा रही थीं। पुलिस महानिदेशक बीके शर्मा के अनुसार सेक्टर अधिकारी संजुक्ता दिगल बलांदपदा गांव के पास जंगल से गुजर रही थीं। उस वक्त माओवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। चार अन्य निर्वाचनकर्मी, जो कि वाहन में थे वे सुरक्षित हैं। वहीं एक दूसरे हमले में माओवादियों ने एक मोटरसाइकिल और दो एसयूवी को आग के हवाले कर दिया। महिला निर्वाचन अधिकारी की हत्या के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की।