Home News दौलियारका के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान विधायक भीमा मंडावी की हत्यारा...

दौलियारका के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान विधायक भीमा मंडावी की हत्यारा हुआ ढेर

15
0

दंतेवाड़ा। गुरुवार तड़के दौलियारका के जंगलों में डीआरजी दंतेवाड़ा और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो नक्सली मारे गए, वहीं एक नक्सली को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है। डीजी नक्सल गिरधारी नायक ने बताया कि आज सुबह दौलियारका के जंगलों में सर्चिंग में निकले डीआरजी के टीम और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो नक्सलियों की मौत हो गई। जिसकी पहचान एसीएम वर्गीस और लिंगा के रूप में की गई है।

एसीएसम वर्गीस मलंगिर एरिया कमेटी माओवादी स्टूडेंट विंग प्रभारी था और विधायक भीमा मंडावी की हत्या में शामिल था। वहीं लिंगा कटेकल्याण एलओएस का सदस्य था। इसके अलावा डीआरजी के टीम ने घायल माओवादी कैडर दसरू को भी घटनास्थल से गिरफ्तार किया है और उसकी इलाज कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के टीम ने मौके से एक 315 बोर की राइफल और अन्य विस्फोटक सामग्री, नक्सल कैपिंग सामग्री के साथ एक थूथन लोडिंग राइफल जब्त किया है।