छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनामी माओवादी कमांडर वर्गीस भी मारा गया. विधायक भीमा मंडावी को मारने वर्गीस ने ही लैंडमाइन लगाया था. डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन गिरिधारी नायक ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में लैंडमाइन एक्सपर्ट वर्गीस और एक साथी माओवादी भी मारा गया है. बता दें कि 9 अप्रेल को भीमा मंडावी के गाड़ी को माओवादियों ने विस्फोट से उड़ाया था, जिसमे उनकी और 4 जवानों की मौत हो गई थी.
बता दें कि दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में धनिकरका के जंगलों में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. कटेकल्याण थाना और कुआकोंडा थाने के बॉर्डर पर सर्चिंग के लिए निकले डीआरजी के जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ.
गौरतलब है कि बीते 9 अप्रैल को दंतेवाड़ा के नकुलनार इलाके के श्यामगिरी में माओवादियों ने विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला किया था. आईईडी ब्लास्ट कर विधायक की गाड़ी को उड़ा दिया गया था. इस हमले में विधायक सहित चार जवानों की मौत हो गई थी.