Home News दंतेवाड़ा : अब मतदाताओं को मिलेगी नई फोटोयुक्त मतदाता पर्ची : वितरित...

दंतेवाड़ा : अब मतदाताओं को मिलेगी नई फोटोयुक्त मतदाता पर्ची : वितरित समस्त फोटोयुक्त मतदाता पर्ची निरस्त : अवितरित फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण पर रोक

12
0

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये विधानसभा क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा में समस्त वितरित फोटोयुक्त मतदाता पर्ची को निरस्त किया गया है तथा नई फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही शेष अवितरित फोटोयुक्त मतदाता पर्ची के वितरण पर भी तत्काल रोक लगायी गयी है। इस बारे में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र 88 दन्तेवाड़ा में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा था। जिसमें कुछ मतदान केंद्रों में मतदान की तिथि टंकण त्रुटिवश 18 अप्रैल 2019 मुद्रित हो गया था, जिसे सुधार कर मतदान तिथि 11 अप्रैल 2019 अंकित कर वितरण किया जा रहा था।जिसके कारण मतदाताओं में भ्रम की स्थिति निर्मित होने को मद्देनजर रखते हुए अब नई फोटोयुक्त मतदाता पर्ची वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।