मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 07 अप्रैल को जिला मुख्यालय कोण्डागांव एंव केशकाल मे विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तन्दरूस्त रहन सहन के लिए प्रोत्साहन और लोगो को अच्छे स्वास्थ्य से जोड़ने एंव जीवन प्रत्याशा बढ़ाने हेतु ध्यान केन्द्रित करना है।
इसके तहत जिला मुख्यालय में 7 अप्रैल को योग शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की अध्यक्षता मे प्रातः 6 बजे से 6ः45 तक किया जायेगां इस योग कार्यक्रम मे समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होगें। योग शिविर के उपरान्त प्रातः 7 बजे से मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। इस मैराथन दौड़ मे धावको के अलावा अधिकारी कर्मचारी भी शामिल होगें मैराथन दौड़ पुराना जिला अस्पताल डी.एन.के. से कनेरा रोड (2.05 कि.मी) मे सम्पन्न होगी। इसमे महिलाओं के लिए 2 कि.मी एंव पुरूषों के लिए 5 कि.मी की दूरी रखी गई है। तत्पश्चात मैराथन दौड़ के विजेताओ को पुरस्कृत भी किया जायेगा।इसके साथ ही सुपोषण केन्द्र मे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अन्तर्गत आमजनों के मधुमेह, उच्च रक्त चाप, हृदय रोग, मुख स्वास्थ्य की जांच भी की जावेगी।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर विकासखण्ड केशकाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। जिसमे स्थानीय निवासियो द्वारा स्वेच्छापूर्वक अनुसार रक्त दान किया जायेगा। इसके लिए जिले से गठित दल ड्यूटी मे तैनात रहेगा। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।