जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी सोमवार को कोरबा पहुंचे और पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं कोरबा से लोकसभा चुनाव लडूंगा। बसपा से हमारी गठबंधन है और रहेगा। अजीत जोगी ने कहा कि बसपा ने छत्तीसगढ़ के छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। रविवार को दो सीटों पर उम्मीद्वारों के नामों का ऐलान किया गया। बसपा और हमारे पार्टी का गठबंधन है और रहेगा। अभी तीन सीट है इसमें एक सीट कोरबा से मैं चुनाव लडूंगा और अन्य सीट पर जल्द उम्मीद्वारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा।