Home News छत्तीसगढ़ में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

छत्तीसगढ़ में CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

12
0

सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) की विशेष यूनिट के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. अर्धसैनिक बल की यूनिट ने यह जानकारी दी. जगरगुंडा क्षेत्र में बीमापुर से लगभग एक किलोमीटर अंदर जंगली क्षेत्र में मंगलवार सुबह लगभग छह बजे कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) यूनिट के खोजी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई.

सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा, घटनास्थल से यूनीफॉर्म पहने चार नक्सलियों के शव, एक इंसास रायफल और दो 303 रायफलें बरामद हुईं.” उन्होंने कहा कि गुरिल्ला रणनीति और जंगलों में युद्ध करने में सिद्धहस्त सीआरपीएफ की इस विशेष यूनिट ने जंगली क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखे हुए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here