Home News 50 बोरी सीमेंट और छड़ चुराकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

50 बोरी सीमेंट और छड़ चुराकर बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

13
0

जगदलपुर। निर्माणाधीन पुलिया में लगने वाले सामानों की चोरी की घटना सामने आई। जिसमें पुलिस ने सामान की देखरेख करने वाला मुंशी व सामान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। 

बता दें कि यह घटना ग्राम मैलबेडा के करपावंड थाना क्षेत्र की है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेन्द्र बघेल ने बताया कि सुरेश अरोरा ने 22 मार्च को थाने में शिकायत की और बताया कि करपावंड में एक पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, जहां बिहार के एक युवक अजय महतो को मुंशी के तौर पर समानों की देख-रेख के लिए रखा गया था। सामानों को सही-सलामत रखने के लिए टीन की शेड भी बनाई गई थी। उसके बाद भी सामान चोरी हो रहे थे। पुलिस को 50 बोरी सीमेंट के साथ ही 3 बण्डल छड़ भी गायब होने की सूचना मिली। पुलिस ने जब मुन्शी को पकड़कर पूछताछ की तो आरोपी अजय ने कोलावल निवासी पिन्टू गुप्ता को सामान बेचने की बात कबूली। पुलिस ने जब पिन्टू के घर की तलाशी ली तो 50 बोरी सीमेंट के साथ 3 बण्डल छड़ भी बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए, उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

>

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here