जगदलपुर। दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फूलपदर में 16 मार्च को चोरी की गई मोटर साइकिल के मालिक ने सूचना देने पर दो हजार रुपये इनाम दिए जाने की घोषणा की है। मंडई के दिन बिरिंगपाल निवासी कार्तिक राम बघेल की हीरो होंडा क्रमांक सीजी 17 के 3547 अज्ञात आरोपी ने चोरी कर ली थी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। अभी तक मोटर साइकिल का सुराग नहीं मिला है। वाहन स्वामी कार्तिक ने बाइक के बारे में सूचना देने पर दो हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।