Home News अनियंत्रित कार नाली से टकराई, नवविवाहिता की मौत

अनियंत्रित कार नाली से टकराई, नवविवाहिता की मौत

9
0

कोंडागांव। ब्लॉक मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से लगे ग्राम मस्सूकोकोड़ा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाली से जा टकराई। जिससे कार में सवार नवविवाहिता की मौत हो गई। वहीं उसके पति घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है। 

बता दें कि पीडब्लयूडी में सब इंजीनियर के पद पर कार्यरत लोकेश पात्र बीती रात अपनी पत्नी जयश्री पात्र के साथ अपनी कार से ससुराल बारदेवरी कांकेर जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से लगे ग्राम मस्सूकोकोड़ा के पास अचानक लोकेश कार में से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे बने नाली से जा टकराया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची फरसगांव थाना पुलिस के टीम ने घायल पति-पत्नी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां से डॉक्टरों ने दोनों पति-पत्नी को रायपुर रेफर किया गया। यहां उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। फरसगांव थाना प्रभारी विनोद साहू ने बताया कि सब इंजीनियर की शादी पूरे धूमधाम से 9 मार्च को हुई थी। 14 दिन पहले हुई शादी के बाद अचानक नवविवाहिता की मौत के बाद दोनों परिवारों के सदस्य सदमें में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here