Home News हुड़दंगियों पर नजर रखने 80 सीसीटीवी कैमरे तैनात

हुड़दंगियों पर नजर रखने 80 सीसीटीवी कैमरे तैनात

721
0

 होली के पावन पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जाने और इस दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन और शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस तैयार हो चुकी है। इसके लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगे 80 सीसीटीवी कैमरों से पुलिस पैनी नजर रखेगी। इस आशय की शनिवार को जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि होली के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़, नशे की हालत में झगड़ा करना जैसे अन्य अपराध करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। शहर की शांति व्यवस्था बरकरार रखने पुलिस कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता भी लागू है, इसलिए शहर के नागरिकों से अपील की है कि कानून का उल्लंघन कर त्योहार नहीं, सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी थानों की पेट्रोलिंग पार्टी व अन्य बलों को तैनात किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here