लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत् जिले में मतदान दल के अधिकारियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी एक को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सुकमा के कुम्हाररास स्थित पालीटेक्निक कॉलेज में दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंदन कुमार ने आज यहां प्रशिक्षण स्थल पहुॅचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहें अधिकारियों से बातचीत की। उन्होने अधिकारियों से कहा कि मास्टर ट्रैनर्स द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बतायी जा रही जानकारी को पूरे ध्यान से समझें और जहां पर जो समझ में नही आता है, तत्काल मास्टर ट्रैनर्स से समझें और अपने हर प्रकार शंकाओं का समाधान कर लें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया और ईव्हीएम के संचालन की जानकारी भलीभांति होना जरूरी है इसके लिए मास्टर ट्रैनर्स द्वारा बताई महत्वपूर्ण जानकारी पूरी सर्तकता और ध्यान पूर्वक हासिल करें। कलेक्टर ने प्रशिक्षण ले रहें अधिकारियों से कहां कि सी टाप एप के बारे में उसे डाउनलोड़ करने की प्रक्रिया और की जाने वाली एंट्री के बारे समुचित जानकारी हासिल करें, कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि इसके बारे में मतदान अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी दें और प्रशिक्षण के दौरान प्रयोगिक तौर पर प्रेक्टिस भी करवायी जायें।
प्रथम चरण के इस प्रशिंक्षण में मतदान अधिकारी क्रंमाक एक और पीठासीन अधिकारियों को मास्टर ट्रैनर्स ने सीटाप एप के द्वारा सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी अंकित करने के बारें में विस्तार से बताया गया। इसमें मतदान सामग्री वितरण केन्द्र में पहुंुचने की सूचना, मॉकपोल शुरू करने की सूचना, मॉकपॉल समाप्त होने की सूचना, वास्तविक मतदान प्रारंभ करने की सूचना, प्रत्येक दो घंटे में मतदान की सूचना, और मतदान केन्द्र में अधिक भीड़ की सूचना सी टाप एप के माध्यम से त्वरित दी जा सकेगी। प्रशिक्षण में अधिकारियों को ईव्हीएम वीवीपेट के संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।