Home News नारायणपुर : अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई सी-विजिल एप की बेसिक जानकारी :...

नारायणपुर : अधिकारी-कर्मचारियों को दी गई सी-विजिल एप की बेसिक जानकारी : सी-विजिल ‘एप’ एक सरल और यूजर फैन्डली – कलेक्टर श्री एल्मा

10
0

लोकसभा निर्वाचन-2019 की तारीखों की घोषण के बाद जिले में लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संपादन के लिए सी-विजिल एप पर शिकायतों और जिला नियंत्रण अधिकारी के निर्देशानुसार सी-विजिल एप ;ब्.टप्ळप्स् ।चचद्ध के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसके लिए चार अलग-अलग पारियों में अधिकारियांे-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, जो चौबीसों घंटे काम करेंगी। कन्ट्रोल रूम ने काम करना शुरू कर दिया है।
    सी-विजिल पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का निर्धारित समयावधि (100 मिनट) के भीतर निराकरण किया जाएगा। एआरओ जिला नियंत्रण कक्ष के डैशबोर्ड पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की जांच हेतु गठित उड़न दस्ता दल (एफएसटी) की नियुक्त करने की प्रकिया पांच मिनट के भीतर फ्लाइंग स्क्वाइड द्वारा प्रकरण की जांच पूरा करने प्रक्रिया के लिए 45 मिनट के भीतर एवं एआरओ द्वारा शिकायत का निराकरण करने हेतु 50 मिनट से अधिक का समय नहीं लिया जाएगा।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा की उपस्थिति में बीते मंगलवार को आयोजित बैठक में ‘‘सी-विजिल’’ एप के बारे में अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रारंभिक जरूरी जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री एल्मा ने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी सतर्कता, सुरक्षा और चौकन्ने होकर कार्य करने की समझाईश दी। उन्होंने उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि अपने एन्ड्रायड मोबाइल फोन में यह एप डाउनलोड कर लें।
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने बैठक में स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने में नागरिकों की भागीदारी और जवाबदेही बढ़ाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा निर्वाचन में सी-विजल (ब्.टप्ळप्स् ।चच) मोबाइल एप लेकर आया है। सी-विजिल एप एक सरल और यूजर फैन्डली मोबाइल एप है। इस एप के जरिए कोई भी व्यक्ति आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन की गतिविधियों या घटनाओं की वीडियो क्लिप या पिक्चर भेज कर शिकायत चंद मिनटों में दर्ज करा सकता है। इसके लिए अब उसे निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर में आने की जरूरत नहीं होगी। जिम्मेदार प्राधिकारी द्वारा गतिविधि स्थल पर  पहुंचकर इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। एप पर दर्ज की गई शिकायत की जानकारी स्वतः ही जिला निर्वाचन अधिकारी, नियंत्रण कक्ष से फील्ड सत्यापन इकाई, फ्लाइंग स्क्वाइड के स्थैतिक निगरानी दल के पास पहुंच जाएगी।
    कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एप में की गई शिकायतों की तत्काल टैªकिंग की जाएगी। प्राप्त शिकायतों पर फील्ड सत्यापन इकाई, फ्लाइंग स्क्वाइड के स्थैतिक निगरानी दल मौके पर पहुंचकर जरूरी कार्रवाई करेंगी। शिकायतकर्ता द्वारा एप पर अपलोड की गई तस्वीर या वीडियों से गतिविधि स्थल की जानकारी टीम को मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस एप को चलाने के लिए मोबाइल एप में लोकेशन सर्विसेस (जीपीएस) ऑन करना आवश्यक होगा। कलेक्टर ने कहा कि यदि एक ही व्यक्ति एक ही शिकायत को बार-बार एप में लोड करेगा तो उसकी सिर्फ एक बार जांच कर निराकरण किया जाएगा। बाकी शिकायत प्रारंभिक स्तर पर ही निरस्त कर दी जायेंगी।
    उन्होंने एप की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि इस एप में एमसीसी/ईईएम के सिवाय कोई भी शिकायत नहीं होगी। ऐसी शिकायत होने पर तुरंत निरस्त की जाएगी। श्री एल्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता  अपनी पहचान गुप्त रखकर एप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराना चाहता है, तो उसका भी प्रावधान एप में है। शिकायतकर्ता तक उसकी शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी 100 मिनट में एप पर अपलोड कर दी जाएगी।     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here