बंद पड़ी बस्तर की हवाई सेवा को शुरू करने के लिए प्रयास चल रहे हैं। 14 जून 2018 से हवाई सेवा शुरू हुई और करीब 40 दिन चलने के बाद बंद हो गई। इस संबंध में प्रदेश के डायरेक्टर टीएस सोनवानी ने गुरुवार को जानकारी दी है कि समर शेड्यूल में हवाई सेवा शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। डीजीसीए से शेड्यूल मिलते ही पूरी औपचारिकतायें संपन्न हो जायेंगी। जानकारी के अनुसार हवाई सेवा शुरू करने को लेकर लगातार देर होती चली जा रही है। 25 जनवरी को टेंडर खुलने के बाद अब 90 दिनों की मियाद खत्म होने को है और इसे लेकर अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। इस संबंध में यह चर्चा भी सुनने में आ रही है कि आगामी 1 अप्रैल से शुरू होने वाले समर शेड्यूल के मध्य जगदलपुर को हवाई सेवा से पुन: जोड़ा जा सकता हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं। इसी सिलसिले में हवाई पट्टी पर काम चल रहा है तथा रन-वे की मरम्मत की जा रही है। वहीं रंगरोगन का काम भी चल रहा है। उधर दूसरी ओर आचार संहिता लगने के कारण इसमे देरी भी हो सकती है।
इसके बाद भी डीजीसीए के अफसर इसकी शुरुआत को लेकर तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि टेंडर जारी होने के बाद अब इसमें चुनाव की आदर्श आचार संहिता का कोई प्रभाव नहीं होगा। इस संंबंध में लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर जीपी पात्रा ने जानकारी दी कि समर शेड्यूल से पहले काम पूर्ण कर लिया जाएगा।