केशकाल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा तस्करी करते हुए कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन से 140 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 8 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सुरेश और राजू हैं। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी कार क्रमांक एमपी 16 सी 4898 से गांजा लेकर जगदलपुर से रायपुर की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने जांच के दौरान वाहन को रोककर तलाशी ली तो कार की सीट के नीचे पैकटों में छिपाकर रखे 140 किलो गांजा मिला। पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।