देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों से चल रही है। वहीं प्रदेश के गरियाबंद नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। साथ ही गरियाबंद बस स्टैंड समेत भीड़-भीड़ वाले इलाकों में बैनर पोस्टर लगाकर जनता को दूर रहने कहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही गरियाबंद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर लागाकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने आम जनता को बैनर पोस्टर से दूर रहने की चेतावनी दी है। मामला गरियाबंद जिले के रसेला बस स्टैंड का है, जहां नक्सलियों ने दीवार पर बैनर-पोस्टर लागाकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने जहां बैनर पोस्टर लगाया है वहां से जनता को दूर रहने की हितादयत भी दी है। नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाकर कहा है कि आसपास बम लगाया गया है और इसी वजह से दूर रहने की हिदायत दी गई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस, बम स्कॉट और डॉग स्कॉट की टीम बैनर के आसपास बम की तलाश कर रही है। फोर्स ने लोगों को बैनर के आसपास जाने से मना भी किया है।