Home News Road Accident : पेड़ से बाइक टकराने से दो की मौत

Road Accident : पेड़ से बाइक टकराने से दो की मौत

9
0

जगदलपुर में एक पेड़ से एक बाइक टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। मंगलवार रात हुए इस हादसे के बारे में बुधवार सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को जानकारी हुई। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। कोड़ेनार थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि रायकोट के एक ढाबे के पास एक बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में मरने वाले दोनों युवकों की शिनाख्त गीदम निवासी शुभम देवांगन व प्रियांशु देवांगन के तौर पर हुई है। दोनों रात में जगदलपुर की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज होने के कारण बाइक सवार मोड़ पर बाइक को नियंत्रित नहीं कर पाया। इसके कारण बाइक पेड़ से जा टकराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here