दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी को नक्सलियों ने अगवा किया था। जिसके बाद उन दोनों को नक्सलियों ने सुरक्षित छोड़ दिया है। मामले में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। बता दें कि 10 मार्च को सब इंस्पेक्टर ललित कश्यप और अतिथि शिक्षक जयसिंह कुरेटी अपने कैंप से जबेली गांव की तरफ गए थे और वापस नहीं लौटे।
जिससे पुलिस द्वारा दोनों की पतासाजी की जा रही थी। जिसके बाद दोनों आज सुरक्षित कैंप आ गए। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सलियों ने अफवाह फैलाई थी कि दोनों को मार दिया गया है, ताकि पुलिस की टीम उनके एम्बुश में फंस लाए। पुलिस मामले में सब इंस्पेक्टर व अतिथि शिक्षक से पूछताछ कर रही है।