सुकमा। छत्तीसगढ़ में महिला दिवस पर शुक्रवार को नक्सलियों का दोहरा चरित्र सामने आया। एक तरफ तो उन्होंने कांकेर जिले के ग्राम उसेली में गांव-गांव में महिला दिवस मनाने का आह्वान करता हुआ बैनर लगाया। दंतेवाड़ा के किरंदुल सेक्शन में पर्चे फेंककर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शिक्षाकर्मियों की मांगों की पैरवी की।
वहीं दूसरी ओर सुकमा जिले में महिला दिवस मनाने की अपील करते बैनर के नीचे आइईडी दबाकर रख दिया। बैनर को देखने के लिए एक ग्रामीण जैसे ही करीब पहुंचा, ब्लास्ट हो गया। इससे ग्रामीण की मौत हो गई।
एसपी सुकमा जितेंद्र शुक्ल ने बताया कि फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए भेज्जी-एलारमड़गु गांव के बीच सड़क के किनारे नक्सलियों ने बैनर लगा रखा था।
सुबह करीब 10 बजे ग्राम बोजदराजपदर का युवक सोडी देवा (20) उसकी चपेट में आया। कांकेर जिले में मिले बैनर में महिला जिंदाबाद, महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा के विरोध में संघर्ष तेज करने आदि बातें लिखी गई हैं। बैनर में समाधान रणनीति 2019-22 को दमन नीति बताते हुए इसका विरोध किया है।