Home News उत्तर बस्तर कांकेर : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 10 मार्च...

उत्तर बस्तर कांकेर : राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 10 मार्च से

11
0

जिले में ”राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान“ प्रथम चरण दिनांक 10 मार्च से 12 मार्च  तक आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए कलेक्टर श्री के.एल. चौहान के मार्गदर्शन में कार्यक्रय के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की अंतर्गत विभागीय समन्वय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को शत् प्रतिशत पोलियो के खुराक पिलाये जाने के निर्देश भी दिये गये। जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वाले बच्चों की सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार जिले में कुल 76811 बच्चों का पंजीयन किया गया है जिसमें विकासखण्डवार चारामा में 8768, नरहरपुर में 8737, भानुप्रतापपुर में 8812, दुर्गूकोंदल में 7141, अंतागढ़ में 8691, कोयलीबेड़ा में 23478, धनेलीकन्हार में 8287 तथा कांकेर शहरी में 2897 बच्चों के लक्ष्य के अनुरूप पोलियो की खुराक से प्रतिरक्षित करने हेतु तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। 
    जिले में 1281 पोलियो टीकाकरण बुथ बनाये गये हैं, जिसमें विकासखण्डवार बुथों की संख्या चारामा में 111, नरहरपुर में 135, भानुप्रतापपुर में 130, दुर्गूकोंदल में 147, अंतागढ़ में 228, कोयलीबेड़ा में 372, धनेलीकन्हार में 134 तथा कांकेर शहरी में 24 टीकाकरण बुथ बनाये गये हैं। इसी प्रकार जिले में कुल बुथ टीम सदस्यों की संख्या 3155 है, जिसमें विकासखण्ड चारामा में 422, नरहरपुर में 370, भानुप्रतापपुर में 441, दुर्गूकोंदल में 320, अंतागढ़ में 460, कोयलीबेडा में 720, धनेलीकन्हार में 337 तथा कांकेर शहरी में 85 टीम सदस्य शामिल हैं। जिले में पर्यवेक्षकों की संख्या 217 है जिसमें विकासखण्डवार चारामा में 34, नरहरपुर में 20, भानुप्रतापपुर में 20, दुर्गूकोंदल में 25, अंतागढ़ में 36, कोयलीबेडा में 50, धनेलीकन्हार में 26 तथा कांकेर शहरी में 6, जिले में घर-घर टीकाकरण हेतु कुल 1274 है जिसमें विकासखण्डवार टीम की संख्या चारामा में 97, नरहरपुर में 135, भानुप्रतापपुर में 130, दुर्गूकोंदल में 160, अंतागढ़ में 230, कोयलीबेडा में 359, धनेलीकन्हार में 139 तथा कांकेर शहरी में 24, ट्रांजिट टीम द्वारा टीकाकरण के लिए जिले में कुल 18 टीकाकरण दल बनाये गये हैं जिसमें विकासखण्डवार चारामा में 2, नरहरपुर में 3, भानुप्रतापपुर में 4, दुर्गूकोंदल में 2, अंतागढ़ में 3, कोयलीबेडा में 6, धनेलीकन्हार में 2 तथा कांकेर शहरी में 2 टीकाकरण दल बनाया गया है।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उईके द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार बस स्टैण्ड एवं बाजार स्थल के लिए जिले में कुल 9 टीम लगाये गये हैं, जिसमें विकासखण्डवार टीम नरहरपुर में 2, भानुप्रतापपुर में 2, कोयलीबेडा में 4 तथा कांकेर षहरी में 1 टीकाकरण दल की तैनाती सुनिष्चित की गई है साथ ही पोलियो वैक्सीन, बैनर, पोस्टर, पोलियो मार्कर पेन, रिपोर्टिंग प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्रा में जिले के सभी टीकाकरण बुथों में प्रदाय की जा चुकी है। साथ ही जिला स्तर पर राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, उप जिला विस्तार एवं साधन अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तर पर समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा पर्येवेक्षकों की ड्यूटी सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम चौकसी, निगरानी व पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान मंे सक्रिय भागीदारी देने की अपील की है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here