जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय में रोग के संक्रमण को रोकने ‘‘चर्मरोग‘‘ निदान एवं उपचार अभियान (एलसीडीसी) 5 मार्च से 19 मार्च तक चलाया जा रहा है। कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित पहचान एवं पंजीयन मितानिन एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा घर-घर पर दस्तक देकर की जावेगी तथा 25 मार्च तक संभावित कुष्ठ रोगियों की पुष्टि के लिए पुष्टिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु अभियान पूर्व जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक कमेटी की बैठक, पंचायत विभाग से समन्वय व ग्राम प्रधान, सरपंच, पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व-सहायता समूह की बैठक तथा ग्राम सभा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अभियान की जन-जागृति हेतु जानकारी दी जाएगी साथ ही कोटवार से मुनादी व माईकिंग भी कराया जाएगा।