मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीजापुर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात बलों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिए पुलिस अधीक्षक बीजापुर एवं सीआरपीएफ डीआईजी बीजापुर को निर्देशित किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी संख्या में राज्य के बाहर से केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कम्पनियों, राज्य के जिला पुलिस बल, होमगार्ड, कोटवार, वनरक्षक एवं मतदान कर्मी तैनात रहेंगें। जिनको निर्वाचन कार्य के दौरान घायल एवं आकस्मिक चिकित्सा हेतु निःशुल्क उपचार की व्यवस्था किए जाने के आवश्यक निर्देश प्रेषित किए गए है।