अम्बिकापुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी द्वारा अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत आने वाले छिन्दकालो स्थित उचित मूल्य दुकान के आबंटन हेतु 25 मार्च तक आवेदन मांत्रित किए गए हैं। छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2004 की कण्डिका 9 (2) के तहत उचित मूल्य की दुकान के आबंटन हेतु इच्छुक महिला स्वयं सहायता समूह, सहकारी समितियों, ग्राम पंचायतों, उपभोक्ता भण्डारों से 25 मार्च 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्था एवं समूह कार्यालीयन दिवस एवं समय पर पंजीयन प्रमाण पत्र, प्रस्ताव, कार्यवाही पंजी, बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय अम्बिकापुर में प्रस्तुत कर सकते हैं।