महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणपुर में रिक्त केन्द्रों के विरूद्ध पद पूर्ति हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के पदों पर भर्ती हेतु विगत 14 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मूल्यांकन समिति द्वारा प्राप्त आवेदन पर चयन प्रावधान के योग्यता क्रम के आधार पर परीक्षण किया जाकर अभ्यर्थियों से दावा-आपत्ति 12 मार्च 2019 सायं 5.00 बजे तक आमंत्रित की गई है।
अभ्यर्थी कार्यालय एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणपुर कार्यालय में डाक या स्वयं उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणपुर में संपर्क कर सकते है।