मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 28 फरवरी को भानुप्रतापपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें 185 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए। उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल भोजन, पेयजल, पंखा, कूलर इत्यादि व्यवस्था के संबंध में आवष्यक दिषा निर्देष दिये गये।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत भानुप्रतापपुर में आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक विवाह की जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एच.आर. राणा ने बताया कि बाल विकास परियोजना पखांजूर क्षेत्र से 42, अंतागढ़ से 35, कोयलीबेड़ा से 25, भानुप्रतापपुर से 23, दुर्गकोंदल परियाजना से 22, नरहरपुर से 18, कांकेर से 16 और चारामा परियाजना से 04 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जायेगा। बैठक में सभी परियोजना के परियोजना अधिकारी भी मौजूद थे।