जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद मंगलवार सुबह तड़के भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे भारत सहित आदिवासी बाहुल्य बस्तर के लोगों में खासा जोश और उत्साह है. एयर स्ट्राइक के बाद बस्तर के लोगों ने मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंचकर पूजा-अर्चना किया. लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सही समय पर सही फैसला लिया है.