छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइकर्स का चालान काटने की बजाय पुलिस ने युवाओं से उठक बैठक करवाई. जगदलपुर के शहीद पार्क फ़ूड कोर्ट एरिया में बीते सोमवार की देर रात तेज रफ्तार बाइकर्स और तीन सवारी बाइक चलाने वालों को पुलिस ने पकड़ा. पुलिस ने इन बाइकर्स को सबक सिखाने के लिए सभी से उठक बैठक करवाई और आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आश्वासन मिलने के बाद ही बाइक सवारों को छोड़ा.