Home News सीपीआई बस्तर की एक लोकसभा सीट पर लड़ेगी चुनाव: नारायण

सीपीआई बस्तर की एक लोकसभा सीट पर लड़ेगी चुनाव: नारायण

12
0

 सीपीआई बस्तर की दो लोकसभा सीटों में से एक सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी। लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्याशी चयन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के लिए सीपीआई के केंद्रीय सचिव मंडल के सचिव डॉ के नारायण बस्तर दौरे पर पहुंचे हुए हैं। उन्होंने सुकमा, दंतेवाड़ा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के बाद सोमवार को एक बैठक जगदलपुर में भी ली। कार्यकर्ताओं की बैठक से पहले पत्रवार्ता में उन्होंने आरोप लगाए कि कश्मीर में जो आंतकी हमला हुआ है उसकी पूरी जिम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ की है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जवानों की शहादत को पॉलिटिकल इश्यू बना रहे हैं और इसे चुनावी कैंपेन के रूप में उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम और पीएमओ के पास हमले से पहले ही इंटेलिजेंस रिपोर्ट पहुंच गई थी कि कश्मीर में आंतकी कोई बड़ा हमले करने वाले हैं, लेकिन पीएम ने इस पर ध्यान नहीं दिया। अब जब हमला हो गया है तो वे इसे चुनावी कैंपेन के रूप में भुनाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की नोट बंदी से लेकर जीएसटी तक योजना फेल हो गई है। इधर डॉ. के नारायण ने दंतेवाड़ा के बैलाडीला के लौह अयस्क की खदानों का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने कहा कि बैलाडीला में एनएमडीसी बेहतर टेक्नालॉजी के साथ अच्छा काम कर रही है फिर भी केंद्र की भाजपा सरकार यहां की 13 नंबर की डिपाजिट खदान को अडानी को दे रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मोदी सरकार ने अडानी को एक लाख करोड़ का कर्ज भी दिया है। मोदी सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। पत्रवार्ता में कामरेड आरडीसीपी राव, कामरेड हरिनाथ सिंह, सीपी बख्शी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here