जगदलपुर- पुलवामा हमले के जवाबी कार्रवाई में आज देश के वीर वायु सेना ने पाकिस्तान के जैश के ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकवादियों को मार गिराया। जगदलपुर शहर में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नारेबाजी, आतिशबाजी कर सेना एवम देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नरसिंह राव, अविनाश श्रीवास्तव, प्रकाश रावल, आनंद झा, अतुल सिम्हा, लाले किशोर महावर, मनोज पटेल, मनोज जंगम, सुरेश कश्यप, अभिषेक तिवारी, विक्की पेगड, प्रितेश राव सहित अन्य सर्वदलीय लोग उपस्थित थे।