Home News छत्तीसगढ़- लाखों रुपये की अवैध लकड़ी जब्त

छत्तीसगढ़- लाखों रुपये की अवैध लकड़ी जब्त

16
0

 बीते एक सप्ताह में वनविभाग की मुस्तैदी से बड़े वन तस्करों को लकड़ी के साथ पकड़ने की कार्रवाई चल रही है। सोमवार की देर रात चिन्नाकवाली से पिकअप वाहन में अवैध तस्करी कर लाए जा रहे लकड़ी के चिरान व 4 लकड़ी के दीवान के साथ 5 कारीगर भी पकड़े गए हैं। नया बस स्टैंड नाका पर वनविभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरपकड़ की कार्यवाही की है। बरामद लकड़ी की कीमत 2 लाख रुपये से ऊपर आंकी जा रही है। अवैध परिवहन पिकअप में जगदलपुर निवासी 5 कारीगर भी पकड़े गये हैं। पिकअप वाहन सुंदरलाल गंधरला नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, जिसे उन्होंने किसी को किराए पर दे रखा था। वन विभाग लगातार वन तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। बीते एक महीने में करीब 7 लाख से भी ज्यादा की अवैध परिवहन लकड़ी को बरामद किया गया है। रेंजर बागची ने बताया कि उपसंचालक एम के चौधरी के मार्गदर्शन में वन तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here